ABC ID
विद्यार्थियों हेतु निर्देश
महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उच्च-शिक्षा विभाग, म.प्र. द्वारा निर्देशानुसार सभी विद्यार्थियों को अपनी ABC आई.डी. बनाना अनिवार्य है। जिससे विद्यार्थियों को डिजिलॉकर के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त हो सके। इस हेतु महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्रा अपनी ABC आई डी बनाकर उसका प्रिंट महाविद्यालय में जमा करेंगे। तभी वे परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे।
( नोट : ABC आई डी के लिए डिजिलॉकर लॉग इन के पश्चात महाविद्यालय के अंतर्गत “Maharani Laxmibai Arts and Commerce College Gwalior” ( M.L.B. Arts and Commerce College Gwalior ) का चयन करें)
http://www.abc.gov.in या https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं |इस विडिओ के माध्यम से ABC ID बनाने की विधि को समझ सकते हैं। (https://youtu.be/0qhH11VFvSs)